History Kaise Padhe इतिहास की तैयारी कैसे करें कहां से करें 12th के परीक्षा में Objective कहां से आते हैं Subjective प्रशन:–

History Kaise Padhe इतिहास की तैयारी कैसे करें कहां से करें 12th के परीक्षा में objective कहां से आते हैं subjective प्रशन:–

History Kaise Padhe
हम आपको इस पोस्ट में इतिहास से संबंधित सभी जानकारी देने वाला हूं, कि objective प्रशन कहां से आता है तथा subjective प्रशन कहां से आता है मैं यहां पर अपने अनुभव आपके साथ शेयर कर रहा हूं क्योंकि अभी तक मेरा स्टूडेंट 90+ इतिहास में मार्किंग करने में कामयाब रहा यदि आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ेंगे तो निश्चित रूप से आप भी बस कुछ ही दिनों की तैयारी में बहुत अच्छा मार्ग ला सकते हैं इसीलिए दोस्तों आप इस पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़े ।

  • कितने मार्क्स लाने पर पास होते हैं इतिहास में:–आपको पता ही होगा कि बिहार बोर्ड के परीक्षा में जितने भी विषय होते हैं उन सभी विषय में Exam पास करने के लिए मात्र 30% मार्क लाना पड़ता है यह बात भी आप जानते ही होंगे कि इतिहास की परीक्षा एक सौ मार्क के होते हैं जिसमें आपको 30 मार्क परीक्षा से लाना अनिवार्य होता है तब आप उन विषयों में आप पास करेंगे।
  • कितने मार्क लाने पर आप ग्रेजुएशन में ऑनर्स कर सकते हैं?
  • चाहे आप जिन विषयों से ऑनर्स( प्रतिष्ठा) करना चाहते हैं तो निश्चित ही आपको उन विषय में 45 मार्क लाना पड़ेगा यदि आप 45 मार्क नहीं लाएंगे तो आप चाहकर भी वे ऑनर्स नहीं कर पा सकते जिन विषय से आप ऑनर्स करना चाहते हैं उन विषय में आपको 45 मार्क नहीं आया रहेगा तो इसीलिए स्टूडेंट आपको यदि इतिहास ऑनर्स करना चाह रहे हैं तो अभी से 45 मार्क्स की तैयारी में जुट जाए l
  • किस प्रकार प्रशन आएंगे परीक्षा में इस बार: –बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आगामी होने वाली इंटर के परीक्षा में सभी प्रशनो में दोगुनी प्रशन होंगे जैसे एक सौ वस्तुनिष्ठ प्रशन पूछे जाएंगे उनमें आपको मात्र 50 वस्तुनिष्ठ प्रशन को जवाब देना होगा ठीक उसी प्रकार आपको 30, 2अंक स्तरीय प्रशन पूछे जाएंगे जिसमें आपको 15 प्रशनो को जवाब देना पड़ेगा और 5 अंक स्तरीय 8 प्रशन पूछे जाएंगे जिसमें आपको किसी चार प्रशनो का उत्तर देना होगा l
  • History Kaise Padhe objective प्रशन परीक्षा में कहां से आते हैं:–

  • student मैं आपको बता दूं अभी तक जितने भी परीक्षा हुए हैं इतिहास में उन सभी परीक्षाओं में सिर्फ एक ही किताब से ऑब्जेक्टिव प्रशन आते हैं वह है एस बी पी डी का किताब आपको यदि विश्वास नहीं हो रहा है तो आप अभी ही क्वेश्चन बैंक से मिला कर देखिए निश्चित ही आपको सभी objective प्रशन SBPD के लास्ट में जो ऑब्जेक्टिव के प्रशन होते हैं उनसे मिल जाएगाl
  • तो दोस्तों आप सबसे पहले SBPD का इतिहास किताब लीजिए और पूरा पूरा objective तैयारी कर लीजिए जिन स्टूडेंट को अभी-अभी एस बी पी डी के किताब नहीं है तो मार्केट से ले सकते हैं। लगभग उनका मूल्य ₹300 तक लग जाएगा यदि आप वह किताब यानी एस बी पी डी को लेने में असमर्थ हो तो मनोरमा के गैस पेपर लेकर उसे याद कर सकते हैं उनसे भी परीक्षा में बहुत objective प्रशन आपको मिल जाएगा लेकिन फिर आप जो भी गैस पेपर से पढ़ते हैं objective उन सभी गेस पेपर के objective को एक बार किसी किताब से उत्तर से मिला लीजिए क्योंकि बहुत सारा objective का उत्तर गेस पेपर में गलत भी रहता है आप बोलेंगे कि मैं परीक्षा में सभी objective सही बना कर आया हूं और वास्तव में 30 objective के आसपास ही आपको सही होंगे कि उम्मीद रहेगा l
  • 2 अंक स्तरीय यहां से करें तैयारी:– 2 अंक स्तरीय के प्रशन आपको कुल 30 पूछे जाएंगे जिसमें आपको सिर्फ 15 प्रशनो का ही हल करना होगा मैं स्टूडेंट आपको बता दूं यह प्रशनो को हल करने का सबसे आसान तरीका है कि आप क्वेश्चन बैंक ले लीजिए और जितने भी प्रशन 2020 ,2018, 2016, 2014 ,2012, 2010 में 2 अंक स्तरीय या फिर तीन अंक का स्तरीय में पूछा गया होगा उन सभी प्रशनो को आप अच्छा तरह से तैयारी कर लीजिए निश्चित ही आप परीक्षा में सभी प्रशनो का उत्तर आप दे पाएंगे ।
  • 5 अंक स्तरीय प्रशन को यहां से करें तैयारी:–होने वाले अगले माह की परीक्षा में कुल 5अंक स्तरीय 8 प्रशन पूछे जाएंगे जिसमें आपको किसी चार प्रशनो का उत्तर देना होगा।तो आपको पांच अंक स्तरीय जो तैयारी करना है वह 2020 ,2018 2014 ,2016, 2012, 2010 के क्वेश्चन बैंक में दीर्घ उत्तरीय यानी 5 अंक के प्रशन पूछे गए वही प्रशनो को आप अच्छे से तैयारी कर लीजिएगा आपको सभी प्रशन बन जाएगा Exam में।
  • मुझे आशा है की इस पोस्ट में बताया गया सभी बात आपको समझ मे आ गया होगा यदी येशा होतो किरप्या आप लोग इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.
  •                   By -Mohan kumar
  •                                         Thanku

ये भी पढ़ें:-http://allnewsinhindi.com/10th-class-ki-taiyari-kaise-karen-12th-ki-taiyari-kaise-kare/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *