Practical Ka Exam Kaise Hota Hai,

Practical Ka Exam Kaise Hota Hai – प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी कैसे करें? किस तरह से प्रैक्टिकल परीक्षा दे ताकि exam में फुल प्रैक्टिकल मिले|

Practical Ka Exam Kaise Hota Hai हेलो दोस्तों आपको पता होगा कि अच्छे रिजल्ट आने में प्रैक्टिकल मार्क्स का अहम भूमिका होती है ।तो इस पोस्ट में मैं प्रैक्टिकल exam से संबंधित सभी जानकारी देने वाला हूं| की प्रैक्टिकल कॉपी को कैसे भरना है कैसे viva देना है तो दोस्तों आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें सभी प्रैक्टिकल exam से संबंधित सभी डाउट क्लियर हो जाएगा।

Practical Ka Exam Kaise Hota Hai कौन कौन विषय में प्रैक्टिकल होते हैं

तो दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि मेरे किस विषय में प्रैक्टिकल exam होगा यदि नहीं पता है तो आप जानिए सबसे पहले हम science faculty का  प्रैक्टिकल जानते हैं student science के विषय में physics ,chemistry boilogy में प्रैक्टिकल होते हैं तथा arts में मनोविज्ञान ,गिरी विज्ञान ,भूगोल संगीत आदि विषयों में प्रैक्टिकल होते हैं वाणिज्य में E.P.S में प्रैक्टिकल होते हैंl

कौन विषय में कितना मार्क का प्रैक्टिकल होता है

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि इंटर के जिस विषय में प्रैक्टिकल exam होता है उन सभी विषय में 30 मार्क के प्रैक्टिकल exam होता हैl

प्रैक्टिकल कॉपी कैसे भरें तथा वह कॉपी कहां से मिलता है–

तो दोस्तों आपको मैं बता दूं कि प्रैक्टिकल कॉपी किसी भी मार्केट में मिल जाएगा वहां से आप कॉपी किताब ले सकते हैंl कुछ student को दो विषय में प्रैक्टिकल exam होता है तथा किसी student को तीन विषय में प्रैक्टिकल exam होता है तो किसी student को सिर्फ एक विषय में प्रैक्टिकल होता हैl

तो अपना अपना विषय का कॉपी ले लीजिए तथा उन कॉपी को अच्छा राइटिंग में एक्सप्रेसमेंट को ध्यान में रखकर शुरू वाले पेज में आपको एक्सपीरिमेंट संख्या तथा उनका नाम भरने को रहता है तो आपको उसे अच्छा से भरना होता है उसमें Hindi कॉपी जैसे आधा पेज होते हैं तथा कुछ गणित कॉपी जैसे पेज होते हैं

आपको बता दे हिंदी जैसे पेज में थ्योरी लिखना होता है तथा गणित जैसे पेज में आपको एक्सपेरिमेंट में जो चित्र दिया गया है उसे अच्छा से बनाना होता है l student आप ध्यान में रखिए जितना अच्छा एक्सपीरीमेंट होगे aur आप एक्सपेडिमेंट को जितने अच्छे से बनाएंगे उतना अच्छा marks milte हैl

प्रैक्टिकल Exam में कुछ मार्क के लिए Viva होता है तो कुछ थ्योरी टिकल

तो दोस्तों सभी कॉलेज में अलग-अलग तरह से परीक्षा होता है जिस कॉलेज में लाइब्रेरी होता है उस कॉलेज में कहीं सेंटर नहीं होते हैं तथा जिस कॉलेज में लाइब्रेरी नहीं होते हैं उस कॉलेज में किसी नजदीकी कॉलेज में सेंटर होते हैं तो आपको यदि किसी दूसरे कॉलेज में सेंटर होगा तो आप कॉपी को अच्छे से भर कर उन कॉपी पर अपने कॉलेज को principle का सिग्नेचर होना चाहिए तथा उन कॉलेज का मोहर भी होना चाहिए उन कॉपी के शुरू में ही अपना नाम कॉलेज का नाम और रोउल नंबर भी हो भरना होता है.

तथा अलग-अलग डेट में परीक्षा भी होती है जहां पर आप का प्रैक्टिकल exam होगा वहां पर आपको कुछ प्रशन दिया जाएगा उसे आप को हल करना होता है वह प्रशन आपको अपने ही एक्सपिरिमेंट से दिया जाता है तो मेरे सलाह है कि आप अपने किताब जो प्रैक्टिकल वाले हैं उसे अच्छा से तैयारी कर लीजिए|

कि आप अपने प्रैक्टिकल कॉपी में से उत्तर लिख लीजिए student इस exam में जायदा प्रशन का उत्तर नहीं देना होता है टीचर आपको दो से तीन ही प्रशन देंगे उसे ही आपको हल करना होता है जब आप प्रैक्टिकल कॉपी में उत्तर लिख दिए होते हैं तो आपको उन शिक्षक के पास जमा करना है होता है जो आपको एग्जाम ले रहे होते हैं।

इसे भी पढ़ें-http://allnewsinhindi.com/physics-class-12-ki-taiyari-kaise-kare-2022/

उसके बाद आपसे viva भी प्रशन पूछे जाएंगे

student आप सोच रहे होंगे की viva क्या होता है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं viva का मतलब होता है कि वह आपसे कुछ मौखिक प्रशन पूछेंगे उनको आपको उत्तर देना होता है मौखिक प्रशन में आपको प्रैक्टिकल किताब से प्रशन पूछे जाय या फिर आप जिस विषय का exam दे रहे होते हैं उन विषयों में से बेसिक प्रशन पूछे जाते हैं तो दोस्तों वह बहुत सारे student घबड़ा जाते हैं की कौन प्रशन exam में आएंगे पता नहीं तो दोस्तों आपको इतना आसान प्रशन होंगे जो आप सोच भी नहीं सकते हैं तो आपको पूरा डटकर आंसर देना है|

घबराने वाला कोई बात  प्रैक्टिकल मे नहीं है वैसे तो लगभग 30 नंबर के प्रैक्टिकल exam में 25+ मार्क दे ही देता है|

दोस्तों मैं आशा करता हूं, कि प्रैक्टिकल exam से संबंधित आपको सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे यदि हां तो आप अपने दोस्तों के बीच इसे शेयर जरूर करें जिससे कि उनको भी प्रैक्टिकल exam से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो हो सकें।

मैं आपको उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं|
By:- मोहन कुमार
धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *