PFMS Se Bank Balance Kaise Check Kare: नमस्कार दोस्तों, सेंट्रल गवर्मेंट या स्टेट गवर्मेंट की ओर से चलाई जाने वाली अनेकों स्कीम का लाभ लोगों तक पहुंचाई जाती है | बहुत से ऐसे स्कीम भी है जिसमें सरकार की ओर से डायरेक्ट लाभार्थी के अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करती है | जैसे_ छात्रवृत्ति (स्कालरशिप), सरकारी पेंशन, जनधन, उज्ज्वला, PM किसान योजना आदि।
सरकारी योजना इस योजना का पैसे आया या नहीं जांच करने के लिए नजदीकी बैंक जाना होता था | किन्तु, अब आपको Sarkari Yojana Paisa Check Online 2022 स्तिथि जांच करने के लिए बैंक के ब्रांच में नही जाना पड़ेगा | क्यूंकि अब केंद्र सरकार द्वारा PFMS New Portal जारी किया गया है | जिसके माध्यम से अब आप घर बैठे अपना खाता नंबर दर्ज करके अपनी सरकारी योजना से प्राप्त धन को आसानी से देख सकते हैं, कि कौन सी योजना से आपको खाते में कितना पैसा आया है।
PFMS Se Bank Balance Kaise Check Kare
Article Name | PFMS Bank Balance Check New Portal |
Post Date | 28-11-2022 |
Post Type | PFMS New Portal Reviews |
Portal Name | (Payment by Account Number – PFMS) Public Financial Management System |
Departments | Government of India |
उद्देश्य | ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस देखने की सुविधा प्राप्त करना |
लाभार्थी | भारत देश के निवासी |
Know Your Payment | Click Here |
Official Website | Click Here |
Sarkari Yojana Paisa Check Online 2022
PFMS Bank Balance Check New Portal भारत सरकार की Ministry of Finance ने PMFS (Public Financial Management System) नाम से एक वेब पोर्टल बनाया है | जिसे भारत सरकार और वित्त मंत्रालय द्वारा विकसित और क्रियान्वत किया जाता है यह पोर्टल 2009 में शुरू किया गया था | इस पोर्टल में आप अपने बैंक खाता से जुड़ी जानकारी भरकर सरकार की तरफ आने वाले पेमेंट को जांच कर सकते हैं।
PFMS Bank Balance Check New Portal के जरिए आप सभी अपना बैंक अकाउंट संख्या डालकर सबमिट करते हीं जान सकते हैं कि आपको सरकार की ओर से कब-कब, कितना पैसा पेमेंट किया गया है, PFMS भुगतान की स्थिति क्या है और इतना ही नहीं PFMS कि मदद से आप अपने अकाउंट में गवर्मेंट के द्वारा आये पैसे को ऑनलाइन मोबाइल घर बैठे देख सकते हैं कि पैसा अकाउंट में आया है या नहीं, आपको बैक के चक्कर काटने कि जरुरत नहीं है जो एक बहुत ही अच्छा आप्शन है |
PFMS Bank Balance Check New Portal 2022 (PFMS Full Form)
PFMS का पूरा नाम Public Financial Management System है जिसका कार्य यह है कि सरकार के तहत किसी भी योजना का पैसा लाभार्थी के बैक अकाउंट में डाला जाता है | तो वह पैसा इसी पोर्टल के माध्यम से सभी लाभार्थियों के बैक अकाउंट में डाला जाता है |आपने शायद देखा होंगा कि जब भी कोई पैसा आपके अकाउंट में सरकार के ओर से आता है तो उसमे PFMS का नाम जरुर होता है |
Sarkari Yojana Paisa Check Online 2022 – क्या क्या पता कर सकते हैं |
PFMS Bank Balance Check New Portal भारत सरकार की Ministry of Finance की ओर से जारी PMFS पोर्टल की सहायता से आप सरकारी योजना से मिलने वाली राशि को अपने मोबाइल से घर बैठे पता कर सकते है कि छात्रवृति अकाउंट में आई है या नहीं | जैसे_
- इसकी मदद से आप अपने खाते में आए स्कालरशिप (Scholarship) की जानकारी |
- विधवा, विकलांग, ब्रद्धा पेंशन
- प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा
- जन धन खाते में सरकार द्वारा आया पैसा
- आसान भाषा में कहा जाए तो आप किसी भी सरकारी योजना का पैसा खाते में आया या नहीं आप PFMS सिस्टम के द्वारा पता कर सकते है | चाहे वह पैसा कितना ही हो |
Sarkari Yojana Paisa Check Online 2022 कैसे करें |
अगर आप अपने खाते में किसी भी सरकारी योजना के पैसा आने का इंतेजार (Wait) कर रहे हैं और पता करना चाहते हैं कि पैसा आया है या नहीं तो आप नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो कर किसी भी सरकारी योजना का पैसा ऑनलाइन PFMS के द्वारा चेक कर सकते हैं |
- PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट https://pfms.nic.in/ पर जाना होगा। वैसे अधिकारिक वेबसाइट का लिंक निचे दिया हुआ है |
- इसके बाद में आपको know your पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपके बैंक का नाम खाता नंबर कंफर्म करें और वेरिफिकेशन कोड पूछा जाएगा जो आपको भरना है।
- इसके बाद मैं आपको सेंड ओटीपी ऑन पंजीकरण मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है।
- आपको एक ओटीपी आएगा जिसको दर्ज करना है।
- अब आपके सामने आपके बैंक पेमेंट की स्टेटस दिखाई देगी।