PM Kisan 13th Installment Big Update: 2 करोड़ किसानों को नहीं मिलेगी 13वीं किस्त की राशि

PM Kisan 13th Installment Big Update: हेलो दोस्तों बहुत बहुत स्वागत है आप सभी का हमारे इस नए लेख में इस नए लेख के माध्यम से हम आप सभी लोगों को PM 13th Installment Kisan Yojana के द्वारा बताने वाले हैं। हमारा यह किसान-विशिष्‍ट अंश केवल आप सभी किसान भाइयों और बहनों के लिए है, तो यदि आप भी PM Kisan Yojana का इंतजार कर रहे हैं, तो ज्यादा जानने के लिए आगे पढ़ें। आप सभी को बता दें कि पोर्टल तक आसानी से पहुंचने PM Kisan Yojana और के लिए अपने लाभार्थी की स्थिति को सत्यापित करने के लिए सभी किसानों के पास अपना पीएम किसान पंजीकरण नंबर या रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर होना चाहिए। आप पता लगा सकते हैं कि आप लाभार्थी हैं या नहीं।

PM Kisan 13th Installment Big Update
PM Kisan 13th Installment Big Update

PM Kisan 13th Installment Big Update

अगर आप भी पी.एम किसान योजना के लाभ उठाने वाले है तो आपके लिए न्यू अपडेट है कि, हाल ही में 1.86 करोड़ किसानों को योजना से बाहर कर दिया गया है और इसीलिए हम आपको इस पोस्ट मे, विस्तार से PM Kisan 13th Installment Big Update के बारे मे, बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को पढ़ना होगा।

आपको बता दें कि, PM Kisan 13th Installment Big Update के साथ ही साथ हम आप सभी को इस पोस्ट मे, बतायेगे कि, PM Kisan 13th Installment जांच करने के लिए आपको अपने पी.एम किसान पंजीकरण नंबर या फिर पंजीकृत मोबाइल नंबर को अपने साथ रखना होगा ताकि आप सरल तरीका से अपना – अपना पेमेंट स्टेट्स चेक कर सकें।

PM Kisan 13th Installment Big Update Highlights

Name of the Scheme PM Kisan Scheme
Name of the Installment PM Kisan 13th Installment
Subject of Article PM Kisan 13th Installment Big Update
What is the New Update? Mentioned In The Article.
PM Kisan 13th Article Will Release On? Feb, 2022
Mode of Releasing? Aadhar Mode Only
Amount of E KYC? 2,000 Rs Per Beneficiary Farmers
Requirements ? Registration Number Or Registered Mobile Number Etc.
Official Website https://pmkisan.gov.in/

1.86 करोड़ किसान हुए पी.एम किसान योजना से बाहर

  • ताजा मिली अपडेट के मुताबिक, हम आप सभी किसानो को बता देना चाहते है कि, देश के कुल 1.86 करोड़ किसानों को उनके तहत आधार कार्ड लिंक करते ही योजना के बाहर कर दिया गया है।
  • इस तरह हम कह सकते है कि, योजना के द्वारा कुल 6,000 सालाना की आर्थिक मदद प्रदान करने वाले पी.एम किसान योजना से 1.86 करोड़ किसानों को बाहर कर दिया गया है।
  • 1.86 करोड़ किसानो को योजना से बाहर करते हुए अब इस योजना में कुल 8.58 करोड़ किसान ही शेष रह गये है जिन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा आदि।

आखिर कैसे हुए 1.86 करोड़ किसान योजना के बाहर?

आप सभी किसान सोच रहे होंगे कि, पी.एम किसान योजना के द्वारा आखिर किस वजह से 1.86 करोड़ किसानों को बाहर कर दिया है जिसके पीछे की मुख्य वजह कुछ इस तरह से हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा 12वीं किस्त जारी करने से पहले जैसे ही सेंट्रल गवर्मेंट ने, किसानो के डेटा को क्लीन करने के लिए जैसे कि, आधार कार्ड को लिंक करने वाला चौथा फिल्टर आजमाया तो इससे प्राप्त आंकड़ो के मुताबिक, यह पाया गया कि, पिछले 6 महिनो मे, लाभार्थी किसानों की कुल संख्या 1.86 करोड़ घट गई है।

किन किसानों को योजना के तहत अपात्र एंव अयोग्य माना गया?

  • वे किसान जो किसी संवैधानिक पद पर काम कर रहे हो या कर चुके हो।
  • पूर्व मे या वर्तमान में मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर या पंचायत प्रमुख के तौर पर कार्यरत हो।
  • सेंट्रल या स्टेट गवर्मेंट के मौजूदा व अवकाश प्राप्त कर्मचारी।
  • वे सभी अवकाश प्राप्त पेंशनभोगी जिनकी मासिक आय 10,000 रुपय या इससे ज्यादा है आदि।

फर्जी किसानो को पहचानने के लिए किन 4 फिल्टर्स की मदद ली जाती है?

  • जमीन के रिकॉर्ड का आधार से मिलान करने वाला फिल्टर।
  • डेटा को UIDAI Server पर भेजकर पहचानने वाला फिल्टर।
  • लाभार्थी के बैंक अकाउंट प्रमाणीकरण, किसान का डेटा एंव बैंक अकाउंट दोनो सही है या नहीं चेक करने वाला फिल्टर और
    बैंक अकाउंट प्रमाणित होने के बाद NPCI से आधार लिंक्ड पेमेंट का स्टेट्स जांच करने वाला फिल्टर आदि।

किन 5 राज्यो में किसानों की संख्या 10 से 15 लाख हुई कम?

राज्य का नाम कम हुए लाभार्थी किसानों की संख्या
पंजाब 14,88,760
केरल 14,59,806
राजस्थान 14,29,402
ओड़िशा 11, 51,262
b 10,87,791

किन राज्यो मे 10 लाख लाभार्थी किसानों की संख्या घटी?

राज्य का नाम घटे हुए किसानों की संख्या
तमिलनाडु 9.85 लाख
झारखंड 9.35 लाख
गुजरात 6.78 लाख
छत्तीसगढ़ 6.65 लाख
जम्मू कश्मीर 6.59 लाख

किन राज्यों मे बढ़ी किसानो की संख्या?

राज्य का नाम बढ़ी हुई किसानों की संख्या
कर्नाटक 85,947
नागालैंड 13,142
मणिपुर 2,170
मिजोरम 913
लक्षदीप 0 – 842

बिहार के किन Top – 10 जिलो में E KYC का काम पेंडिंग है?

जिले का नाम किसानों की संख्या
सारण 1,25,445
पूर्वी चम्पारण 3,21,844
अररिया 96,668
पश्चिमी चंपारण 93,864
सीवान 89,522
मुजफ्फरपुर 89,224
मधुबनी 80,582
सीतामढ़ी 73,788
कटिहार 66,089
गया 62,652

How to Check PM Kisan 13th Installment?

  • सर्वप्रथम आप सभी किसानो को इसकी  ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
  • होम पेज पर आने के पश्चात आपको FARMERS CORNER का सेक्शन मिलेगा जिसमे आप सभी किसानों को Beneficiary Status का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस तरह का होगा।
  • अब आप सभी को यहां पर मांगी जाने वाली सभी जानकारीयों को दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको ओ.टी.पी मिलेगा जिसे आप सभी को दर्ज करना होगा और गेट डाटा के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात आप सभी के सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस तरह का होगा।
  • अन्त, इस तरह से आप सभी किसान सरल तरीका से पी.एम किसान की 13वीं किस्त का बैनिफिशरी स्टेट्स जांच कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है आदि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *