Biology Kaise Padhne जीव विज्ञान का तैयारी कैसे करें ? कहां से वस्तुनिष्ठ (Objeitive) तथा कहां से Subjective आते ह?

Biology Kaise Padhe जीव विज्ञान का तैयारी कैसे करें ? कहां से वस्तुनिष्ठ (Objeitive) तथा कहां से Subjective आते हैं?

Biology Kaise Padhe

दोस्तों आपको इस पोस्ट में जीव विज्ञान(Biology) से संबंधित सभी जानकारी देने वाला हूं| की आपको क्या और कैसे पढ़े ताकि exam में इस बार अच्छा मार्क आ सकें तो दोस्तों आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें और सभी जानकारी जीव विज्ञान (Biology)से संबंधित प्राप्त करें|

Inter के Exam में Pass मार्क कितना होता हैं और Objective तथा Subjective कितने पूछे जाते हैं? 

मैं आपको बता दूं कि (Inter) में बायोलॉजी के सब्जेक्ट में पास मार्क exam से आपको 70 में से 21 मार्क ही लाना है। अब आपके मन में यह चल रहा होगा कि 21 नंबर क्यों तो जैसे कि स्टूडेंट आपको पता होगा कि बिहार बोर्ड के exam में 30% अंक लाना होता है, exam को pass करने के लिए तो चलिए 70 का 30% निकालते हैं, तो दोस्तों 21 मार्क हुआ ना दोस्तो इसी प्रकार आपको प्रैक्टिकल के exam होता है तो 30 का 40% होगा student 12 मार्क वैसे आप लोगों को student मालूम होगा कि मैट्रिक में विज्ञान (sence) में 20 मार्क का प्रैक्टिकल exam होता था तो आपको 20 मार्क यदि प्रैक्टिकल देते थे तथा 11 मार्क आप बोर्ड exam से लाते थे तो आप पास कर जाते थे ।

 

लेकिन यहां पर आपको इंटर के exam में 28 ही क्यों ना दे प्रैक्टिकल में लेकिन आपको exam बोर्ड से 21 नंबर लाना ही पड़ेगा| तब ही पास होंगे।यानी कि किसी भी हालत में objective और subjective मिलाकर आपको exam में 21 नंबर लाना ही पड़ेगा| तब ही exam को आप पास कर पाएंगे|student साथ में यह भी जान ले की यदि आप कोई Honours (प्रतिष्ठा) करना चाहते हैं तो जिससे आप क्या करने वाले हैं, उसमें आपको कम से कम 45 मार्क होना चाहिए यदि आप जो चाह रहे हैं कि मुझे प्रतिष्ठा विषय इस विषय से करना है, यदि आप उसमें 45% से कम नंबर ला रहे हैं तो आप चाह कर भी Honour नहीं कर पाएंगे|

तो इसीलिए स्टूडेंट आप लोग जो Honours करना चाहते हैं उसे आप 45 प्लस मार्किंग लाने के तैयारी में जुट जाए|

दोस्तों सब वर्ष जैसे इस बार भी 70 मार्क का exam होगा जिसमें कि 35 मार्क का objective तथा 35 मार्क subjetive होंगे objective तो 70 पुछेगे जिसमे आपको 35 objective को ही हल करना है, साथ में 35 मार्क का subjective प्रशन पूछेंगे जिसमें 2 अंक स्तरीय 20 प्रशन पूछे जाएंगे उसमें से आपको मात्र 10 प्रशन को ही हल करना है| तथा पांच अंक स्तरीय टोटल 6 प्रशन पूछे जाएंगे जिसमें आपको सिर्फ तीन प्रशन का ही हल करना है।

Biology Kaise Padhe ऑब्जेक्टिव को किस तरह पढ़े:

तो चलिए student अब हम आपको बता देते हैं की objective को कैसे किताब से पढ़ना है जैसा कि स्टूडेंट आप जानते हैं कि इसी बार के परीक्षा में आपको 70 objective पूछे जाएंगे इसमें आपको 35 objective को हल करना है जो भी जिसमें आप कंफर्म हो। तो चलिए स्टूडेंट अब हम आपको objective तथा subjective को कैसे पढ़ना है उसके बारे में पूरा विस्तार से जानकारी देते हैं।

सबसे पहले आपको N .C .E .R .T Book को पढ़ना है लाइन बाई लाइन साथ में जो ज्यादा महत्वपूर्ण है उसे आप अंदर लाइन करते चलिए ताकि आपको जब उस किताब को देख तब एक ही बार में जो पदे हैं वह फिर से दिमाग में आ जाए | के बाद student आपको अपने से ही प्रशन क्रिएट करना है, और उसे कॉपी पर लिखकर स्टाबट नोट बना लें ताकि आपको exam में objective में अच्छा मार्क आ सके|.

 

साथ में स्टूडेंट आप यदि किसी दूसरा किताब पढ़ना चाहते हैं,तो पढ़िए लेकिन आप ईस स्थिति में पढ़ायेगा जब आप N.C.E.R.Tपढ़े और आप कोई टॉपिक नही समझ पाये तब आप किसी दूसरे किताब की सहायता ले सकते हैं वरना N.C.E.R.T ही अच्छा से पढ़िए|

 

2 अंक स्तरीय के लिए:–student आप सबसे पहले चैप्टर बाय पढ़ना वो सुरू कीजिए जिसमें जो आपको आसान लगे इस तरह के प्रशन( 2 अंक स्तरीय )को हल करने के लिए आपको डायग्राम ।। पर अच्छे से ध्यान देना होगा यदि आप प्रशन को हल करेंगे और साथ में डायग्राम पर भी ध्यान देंगे तो आपकेexam में बहुत अच्छा मार्क दिया जाएगा | इसीलिए student जो परिभाषा पदें है और चित्र दिया गया है तो आप उसे कभी भी मत भूलिएगा | साथ में student आपको साइंटिफिक नाम का स्पेलिंग पर भी ध्यान देना है यदि आप उसके स्पेलिंग पर ध्यान नहीं देंगे तो आपको exam में नंबर कटने का चांस बन जाएगा| इसीलिए स्टूडेंट आप स्पेलिंग पर अच्छा से ध्यान दीजिए| यदि आप ये सब कर लेंगे उसके बाद 2020 ,2018, 2016, 2014 ,2012 ,2009 के Question बैंक से सभी 2 अंक स्तरीय प्रशन को पढ़ लीजिएगा| यही आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है|

दीर्घ उत्तरीय प्रशन( 5 अंक स्तरीय) :

Student कोई दीर्घ उत्तरीय प्रशन आते हैं तो उतना हार्ड भी नहीं आते हैं जिससे student को नहीं बने वह प्रशन उसी टाइप से पूछते हैं की student को exam में बन जाए इसीलिए student आप लोग के पास समय अभी तो कम है तो आपको ज्यादा कुछ नहीं पढ़ना है अभी आप वहीं पढ़िए जो आप पढ़ चुके हैं मतलब रिविजिग करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है|साथ में दीर्घ उत्तरीय प्रशन आप जब भी बनाइए उसमें याद डायग्राम हो तो उसे भी बनाइए और 2020, 2018, 2016 ,2014, 2012 ,2010 के सभी दीर्घ उत्तरीय प्रशन को अच्छा से याद कर लीजिए।

मुझे आशा है कि यदि आप इस पोस्ट में बताया गया जितने बात हैं वह आपको पूरा पूरा समझ में आया होगा यदि ऐसा है तो कृपया आप लोग इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।

                      By:-Mohan Kumar

                   Thanku

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *