English Ki Taiyari Kaise kare English.English को किस तरीके से पढ़ें ताकि कम समय में अच्छा मार्क आ सके।

English Ki Taiyari Kaise kare English की तैयारी कैसे करें English को किस तरीके से पढ़ें ताकि कम समय में अच्छा मार्क आ सके।

English Ki Taiyari Kaise kare English

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको अंग्रेजी से संबंधित सभी जानकारी देने वाला है साथ में कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे कि जिससे आप काफी कम दिनों में बेहतर अंक ला पाए गे लेकिन आपको इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना है|

दोस्तों आपको पता होगा कि इस बार बिहार बोर्ड के exam में 100 वस्तुनिष्ठ पूछे जाएंगे जिसमें आपको मात्र 50 वस्तुनिष्ठ objeeitive को जवाब देना है तथा 50 मार्क को थ्योरी subjective पूछे जाएंगे इस सभी थ्योरी में आपको अलग अलग से option मिलेंगे यानी प्रत्येक प्रशन को दो-दो प्रशन पूछे जाएंगे जिसमें आप सिर्फ एक प्रशन को ही हल करना हैl

बिहार बोर्ड में पास मार्क कितना होता है तथा कितने मार्क आने पर honours ( प्रतिष्ठा )आप कर सकते हैं

तो दोस्तों मैं आपको बता दूंगी की पास मार्क के लिए आपको बिहार बोर्ड के exam में 30 मार्क लाना पड़ेगा तभी आप उसे यानी English में पास कर पाएंगेl

यदि आप english से honours प्रतिष्ठा करना चाहते हैं तो आपको किसी भी परिस्थिति में 45% माल लाना ही पड़ेगा वरना आप English honours नहीं कर पाएंगे ll इसीलिए दोस्तों आप चाह रहे हैं कि मैं english honours ( प्रतिष्ठा) करूं तो 45 मार्क लाना ही पड़ेगा l

वस्तुनिष्ठ प्रशन को कैसे हल करें?

जैसे कि दोस्तों माय ने इस पोस्ट में बता दूं कि इस बार के exam में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रशन जाएंगे जिसमें आपको मात्र 50 objective को हल करना है तो उन 50 objective को कैसे हल करूं वही मैं बताने वाला हूं objective प्रशन यहां से आता है दोस्तों english में किताब आप गेस पेपर लिए होंगे जिसमें अध्याय का नाम तथा उस अध्याय को जिसने लिखा है उनको अच्छा से याद करना है इससे स्टूडेंट आपको exam में 45 प्रशन हल हो जाएगा वस्तुनिष्ठ
(1)Aunilliary(2)tense(3)correct sentence
(4)comsinction(5)preposition(6)narration
(7)phrase(8)article(9)active–voice
(10)synonym
तो दोस्तों आपको इस बार के exam में 60 objective ऐसे आएंगे जो कि ग्रामर पर बेस्ट होंगेl उसके बाद 40 objective ऐसे होंगे कि आपके English किताब से प्रशन आएंगे जैसे कवि का परिचय यांनी उसे जन्म या किसी कहानी का पात्र पूछे लेंगे और किसी कविता का सेंटेंस पूछ लेंगे किया सेंटेंस कहां से लिया गया है यानी यहां कौन कविता का है तो आपको बनाना होगा कि कौन कविता से लिया गया है इसीलिए student आपको कहानी सब भी अच्छा से पढ़ना है l
कुछ student ऐसे भी होंगे जो कभी तक किताब नहीं लिए होंगे वह अपने मन से कोई भी गैस ले लीजिए और उनका objective को अच्छा से पढ़ लीजिए उनसे भी परीक्षा में प्रशन आप आते हैं यहां पर हम थोड़ा सुगलेट कर देते हैं कि आप मनोरमा का गेस पेपर ले लीजिए उसके objective exam में आता है और सभी सालों का क्वेश्चन पढ़ लीजिए क्वेश्चन बैंक से और मॉडल पेपर भी पढ़ लीजिए यदि आपने कोई गेस लिए है तो आप वहीं पढ़िए l

2 अंक स्तरीय प्रशन को हल कैसे करें?

student आपको exam में 2 अंक का प्रशन 10 पूछे जाएंगे जिसमें आपको किसी 5 प्रशन को जवाब देना होगा l सभी प्रशन 2 मार्क के होंगे यदि कुछ 10 मार्क का exam में दो अंक स्तरीय प्रशन आएंगे l तो आप सोच रहे होंगे कि यह 2 मार्क को प्रशन कहां से आता है, तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यह प्रशन वह student हल कर पाएंगे जो कहानी सुमारथी को अच्छे से पढ़े होंगे l और itistory of English वैसे भी दो से तीन प्रशन दो अंक स्तरीय में आ जाता है l तो आप कहानी से संबंधित और हिस्ट्री ऑफ इंग्लिश से संबंधित सभी प्रशन को अच्छा से पढ़ लीजिए यदि आपके पास बहुत कम समय हो तो आप 2020 ,2018 ,2016 , 2014 , 2012 , 2200 में जितने भी 2 अंक के प्रशन पूछे जाएंगे उनकी आप याद कर लीजिए तो निश्चित रूप से आपको exam में 2 अंक स्तरीय पांच प्रशन बन जाएंगे वैसे तो आप 10 प्रशन देंगे जिसमें आपको सिर्फ पांच ही तो बनाना है ध्यान रखिएगा दोस्तों आपको सिर्फ 40 से 50 शब्द में ही उत्तर देना हैं l

English Ki Taiyari Kaise kare English. English में व्याख्या को कैसे तैयारी करें-

student of exam में 8 मार्क का व्याख्या पूछे जाएंगे वह दो व्याख्या आपको हल करना है प्रत्येक व्याख्या चार चार मार्क का होता है l जो की जो व्याख्या कविता से आते हैं यदि आप अपने किताब से कहानी को 6 अध्याय के सभी व्याख्या को तैयारी कर लेते हैं लेकिन वह कहानी से हो तो एक प्रशन जरूर हाल हो जाएगा साथ में 6 अध्याय कविता का भी सभी व्याख्या को तैयारी कर लेते हैं तो आपको exam में कविता में से लिया गया एक प्रशन व्याख्या जो होंगे वह आप हल कर देंगे l

English में निबंध (essay) को कैसे तैयारी करें

तो दोस्तों मैं आपको बता दूं निबंध आपके exam में 8 मार्क का आता है जिसमें 5 ऑप्शन होते हैं जिसमें किसी एक निबंध को हल करना होता है तो दोस्तों मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण निबंध बता देता है आप अच्छा से तैयारी कर लीजिएगा आपको exam में निबंध निश्चित बन जाएगा l

आपके लिए महत्वपूर्ण निबंध-

(1)Discipline(2)rising(3)computer(4)your hobby(5)newspapers(6)the happiest day of my life(7)time is money(8)friendship
यह सभी निबंध आप तैयारी कर लेंगे Student तो निश्चित रूप से आप exam में निबंध को हल कर देंगे 

 

Letter(पत्र)को कैसे हल करे-

स्टूडेंट आपको exam में 5 मार्क का पत्र तथा आवेदन पूछे जाएंगे या पत्र तथा आवेदन आप आसानी से यूट्यूब पर जाकर सीख सकते हैं आपको exam में या तो पत्र बनाना है या आपको आवेदनl

5 अंक स्तरीय प्रशन को इस प्रकार हल करें

दोस्तों आपको exam में 15 मार्क का 3 प्रशन आएंगे उन तीनों में दो दो ऑप्शन रहेंगे जिसमें आपको एक एक हल करना है यानी सिर्फ तीन प्रशन को ही हल करना है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि 5 मार्क का सारांश (summary) कहानी से पूछे जाएंगे जिसमें तीन ऑप्शन दिए जाएंगे उसमें आप एक प्रशन को हल करना हैl

तो दोस्तों आप किसी 8 सारांश को तैयारी कर लीजिए कहानी में से आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरी नहीं है तथा आठ सारांश आप कविता में से तैयारी कर लीजिए इसमें से भी आपको एक प्रशन बन जाएंगे साथ में student आप पाठ लेखक का नाम याद कर लीजिए जिसमें आपको 5 अंक स्तरीय प्रशन बन ही जाएंगे यदि इतना आप तैयारी कर लेते हैं तो निश्चित रूप से 15 मार्क ला पाएंगेl
student यदि आप और तैयारी करना चाहते हैं तो story of English में से भी 5 अंक स्तरीय प्रशन आते हैं उनको भी आप हल कर पाएंगे

Story Of English का महत्वपूर्ण प्रशन-

(1)write a brief note on Global English?
(2)write a note on american English?
(3)write briefly about the diale CTS of middel English?
(4) English is internationsal language how?
(5)what are the obstacles felt by Indian students in leyarnig English?
(6) Discuss the future of English in India?
(7)write a berief note on Indian English?

मुझे आशा है की इस पोस्ट में बताया गया सभी बात आपको समझ मे आ गया होगा यदी येशा होतो किरप्या आप लोग इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें .

By-Mohan kumar
Thanku

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *