E Shram Card बनवाए जल्दी ई श्रम कार्ड बनवाने से फायदे ही फायदे हैं ऐसे करें ऑनलाइन:
ई श्रम कार्ड क्या है?
ई श्रम कार्ड का मतलब होता है लेवर होने का कार्ड जो भी व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं उसके पास किसी तरह का संगठन नहीं होता है तो उस स्थिति में उनका किसी भी तरह की फायदा नहीं होता जिससे उन्हें बहुत दिक्कतें का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए इस श्रम कार्ड बनवाया जा रहा है।
असंगठित का मतलब आप कोई स्वतंत्र काम कर रहे हैं जैसे कोई कंपनी या किसी दूसरे के यहां मजदूरी यही सब असंगठित क्षेत्र में आता है।
ई श्रम कार्ड बनवाने से मिलेंगे यह फायदे: –श्रमिकों को एवं मजदूरों के लिए भारत सरकार के द्वारा यह पोर्टल इसलिए शुरू किया है ताकि उन श्रमिकों एवं मजदूरों को उचित लाभ मिल सके। ऐसे में बहुत लोगों को मन में चल रहा होगा कि इ श्रम कार्ड बनवाने से फायदे क्या होते हैं l
अब हम आपको बताते हैं कि इ श्रम कार्ड बनवाने के फायदे क्या-क्या होते हैl
(i) यदि किसी व्यक्ति को कोई दुर्घटना हो जाता है तो उनको ₹200,000 तक की सहायता मिल सकती है
(i) आगे वाले भविष्य में यदि सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए कोई योजना आएगा उनका लाभ श्रमिकों को निश्चित मिलेगा l
(iii) श्रमिकों को भविष्य में पेंशन मिल सकता है l
(iv) यदि किसी तरह के मांहगे इलाज होंगे तो सरकार द्वारा कुछ सहायता मिल सकता है l
(v) यदि कोई महिला गर्भवती है तो यह निश्चित ही काम करने में असमर्थ होगा तो उनके बच्चों को जो पहले हुआ होगा उनको मातृत्व लाभ के तहत भरण पोषण तथा रखरखाव के लिए पूरी व्यवस्था मिल सकते हैंl
(vi) यदि किसी को घर नहीं है तो उनके लिए घर बनवाने की राशि सरकार द्वारा मुहैया करवाई जाएगी
(vii) यदि पढ़ाई लिखाई में रुपया की कारण नहीं पढ़ रहे हैं तो उनके पढ़ने के लिए सरकार रुपया भी देंगे l
कौन-कौन इस श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तथा इस श्रम कार्ड बनवाने में दस्तावेज क्या लगेंगे?
(i) आधार कार्ड (ii) पैन कार्ड (iii) पासपोर्ट साइज फोटो (iv) मोबाइल नंबर (v) बैंक खाता का विवरण
E Shram Card इस तरह से करें ऑनलाइन:–भारतीय नागरिक श्रम कार्ड पोर्टल के अधिकारी वेबसाइट श्रम कार्ड दत्त gove.in के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं जो E श्रम कार्ड ओन्ली रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रस्तुत करेंगे उनके लिए नीचे दिया गया नियमों का पालन करना होगा।
(i) आपको सबसे पहले नीचे दिए गए विभाग अधिसूचना के लिंक को क्लिक करके योजना से संबंधित सभी जानकारी लेनी होगी
(ii) अब आपको ऑनलाइन फॉर्म पर क्लिक करना होगा l
(iii) इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर ई श्रम कार्ड सेप्ट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर दें l
(iv) अब आपको सामने एक नई विंडो खुलकर सामने आ जाएगाl जिसमें अपना आवेदन आपको भरना होगा
(v) लास्ट में सबमिट करने बाद आप ई श्रम कार्ड फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले या फिर निकलवा ले।
कौन-कौन करवा सकते हैं इस श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन
जो व्यक्ति 16 से 59 वर्ष के हैं वे कोई भी इसका ऑनलाइन करवा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे वे असंगठित क्षेत्र में काम करता हो यह रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से निशुल्क है हां वह अपना ऑनलाइन चार्ज ले सकता है जो ₹50 ले या फिर एक ₹100 यह ऑनलाइन https://e–sharm.gov.in के माध्यम से खुद ऑनलाइन कर सकते है या फिर csc सेंटर पर जाकर अपना ऑनलाइन करवा सकते हैंll
मुझे आशा है कि इस पोस्ट के बताया गया सभी बातें आपको समझ में आया होगा यदि ऐसा है तो कृपया शेयर करें।
By:-Mohan Kumar
Thanku 🙏
ये भी पढ़ें:
http://allnewsinhindi.com/police-constable-ki-bharti-2022/