Rajya Sabha Chunav 2022 5 राज्यों में हुआ चुनाव तारीख का ऐलान :–
7 चरणों में होगी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव जिसकी शुरुआत अगले माह (फरवरी) 10 से होगी।तथा नतीजा 10 मार्च को आएगी।
विधानसभा चुनाव क्या है?
विधानसभा चुनाव भारत में कराए जाने वाले राज्य स्तरीय चुनाव है।इन चुनावों में राज्य के जनता अपने राज्य स्तर के शासन के लिए प्रतिनिधियों को अपने अनुसार चुनाव करते हैं।जिसे विधायक कहा जाता हैl
किन किन राज्य में होगी चुनाव:–2022 में विधानसभा के चुनाव पंजाब, उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश ,गोवा तथा मणिपुर इन पांचो राज्य में होगी l उत्तर प्रदेश में 403 ,उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60, पंजाब में 117 तथा गोवा में 40 सीटों पर चुनाव 10 फरवरी से होगा l
जिसमें उत्तर प्रदेश में 202, उत्तराखंड में 36, मणिपुर में 130, पंजाब में 59, तथा गोवा में 21 सीटें पर बहुतमत होगे l
किन राज्यों में कब से कब तक होगी वोटिंग:–उत्तर प्रदेश में 3 और 7 मार्च को ,उत्तराखंड में 14 फरवरी, मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च ,पंजाब में 14 फरवरी, तथा गोवा में 14 फरवरी को चुनाव होगी l
चुनाव के मतदाता मालिकों के लिए सुविधा यह होगी इस बार:
(i) जो कोरोना से संक्रमित होंगे वह भी वोट डाल सकेंगे उनके लिए विशेष पोस्टल बैलेट की होगी सुविधा।
(ii) 80 वर्ष के मतदाता तथा दिव्यांगों के लिए डोर स्टेप वोटिंग की होगी सुविधा।
(iii) पहले वोटिंग करने के लिए धक्का मुक्का हुआ करते थे इसलिए इस बार 16 प्रतिशत पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं।
(iv) एक पोलिंग स्टेशन पर अधिकतम वोटर्स की संख्या 1500 से घटकर सिर्फ 1250 ही कर दिए l
(v) इस बार एक और बहुत बड़ी बात है कि महिला वोटर्स को बढ़ावा देने के लिए हर विधानसभा में कम से कम एक पोलिंग बूथ को एक एक्सक्लूसिवलीमहिला महिला ही मैनेज करेंगे l
(vi) यदि चुनाव में कोई धांधली होंगे तो उनके लिए भी इस बार सी विजील (cvigil) एप पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिससे कि आए हो तत्काल एक्शन लेगा l
यह तीन मुख्य बातें जो की चुनाव वर्क से के लिए सबसे जरूरी है:
(i) जितने भी चुनाव करनी होंगे उन सबों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगना अनिवार्य है ।
(ii) सैनिटाइजर मार्क्स और थर्मल एस्केनर की सुविधा सभी पोलिंग स्टेशन पर रहना चाहिए l
(iii)कोरोना काल को देखते हुए पोलिंग अफसर और स्टाफ दोनों को सुरक्षित रखा गया है घबराने की कोई बात नहीं है पर सावधानी बरतनी होगी l
उत्तर प्रदेश में होंगे 7 चरणों में चुनाव जहां पर पहले फेज कि वोटिंग 10 फरवरी को होंगे तथा आखरी फेज 7 मार्च को होगी वोटिंग 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली थी 325 प्लस सीटें जबकि 2019 में लोकसभा के चुनाव में 80 सीटों में से 64000 सीटें मिली थी चाहे राज्यसभा हो या फिर लोकसभा दोनों के चुनाव में खराब प्रोफोमंस कांग्रेस की थी जिनको 2017 के विधानसभा के चुनाव में सिर्फ 7 सीटें और लोकसभा के चुनाव में सिर्फ एक सीट मिले थे।
Rajya Sabha Chunav 2022 पंजाब में सिर्फ एक फेज में होंगे चुनाव: –
यहां पर वोटिंग 14 फरवरी को होगी 2017 के विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस सरकार की वापसी कैपिटल अरविंद सिंह के अगुवाई में की थी l
इन चुनाव में कांग्रेस को 117 में से 77 सीटें मिले जो की बहुत बड़ी बात हैl लेकिन लोकसभा के चुनाव में उसी मात्र 8 सीटें मिले थे l
जिस प्रकार पंजाब में एक ही फेज में चुनाव होगा ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड में भी एक ही पेज में होगा चुनाव:–
2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत अच्छा जीत मिले थे उन्हें 70 सीटों में से 57 सीटें मिले थे कांग्रेस के मुकाबले में भाजपा ने दोगुना सीटें हासिल किए थेl
गोवा का चुनाव भी एक ही चरण में होगी 14 फरवरी को l
2017 के विधानसभा चुनाव में गोवा की 40 सीटों में से कांग्रेस ने 17 सीटें हासिल किए तथा भाजपा को 13 ही सीट मिले थे और कांग्रेस ने बना ली अपना सरकार जबकि पिछली बार आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिले थे लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने अपना पूरी ताकत लगाए हुए हैं l
मणिपुर में होंगे दो चरणों में चुनाव: –मणिपुर में 27 फरवरी तथा 3 मार्च को वोटिंग होगी l बिधानसभा के चुनाव 2017 में 60 सीटों में से 1 सीटें हासिल कर लिए जबकि कांग्रेस को 28 सीटें मिली लेकिन भाजपा ने अपना सरकार बना ली l
मुझे आशा है कि इस पोस्ट के बताया गया सभी बातें आपको समझ में आया होगा यदि ऐसा है तो कृपया शेयर करें।
By:-Mohan Kumar
Thanku 🙏